IPL 2020: Virat Kohli led RCB looking to crush the hopes for Steve Smith's RR | वनइंडिया हिंदी

2020-10-03 38

In Match 15 of the 2020 Indian Premier League, Rajasthan Royals will do battle with Royal Challengers Bangalore. Virat Kohli-led RCB have looked in good in the three matches so far and have racked up two wins. Meanwhile, RR’s frailties came to fore in the match against Kolkata Knight Riders as their middle-order failed to rise up to the challenge after the collapse of the top-order batsmen.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला डबल हेडर आज होगा। आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन का पहला मैच बिना लाइट्स के खेलेंगी। दोपहर में होने वाले इस मैच की चुनौतियां भी अलग होंगी। ये मैच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से दोनों टीमें मैदान पर भिड़ेंगी। इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI और बाकी अहम् पहलुओं पर बात करते हुए पूर्व रणजी क्रिकेटर सीएम दीपक ने अपनी राय दी है।

#IPL2020 #ViratKohli #RCBvsRR